salasar balaji mandir rajasthan kaha hai
हजारों लोगों की आस्था
श्रद्धा और विश्वास का धार्मिक स्थान सालासर बालाजी धाम भगवान हनुमान जी को
समर्पित है यहां पवित्र धाम राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर चुरू जिले में
सुजानगढ़ के समीप सालासर नामक स्थान पर स्थित हैसालासर धाम सालासर कस्बे के मध्य
में स्थित है यहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु देश कोने-कोने से प्रतिदिन मनोकामना
लेकर बालाजी के दर्शन करने आते हैं यह चित्र पूर्णिमा एवं के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है तथा यहां भव्य मेला भरता है
जिसमें लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं
चलिए जानते हैं सालासर
बालाजी धाम मंदिर का ओपनिंग टाइम
- सोमवार को सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक
- मंगलवार को सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक
- बुधवार को सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक
- बृहस्पतिवार को मंदिर नहीं खुलता है
- शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक
- शनिवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक
- रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक
सालासर
बालाजी मंदिर का एड्रेस
- नियर श्री हनुमान सेवा समिति सालासर एसबीआई बैंक नियर बालाजी मंदिर राजस्थान 331506
सालासर
बालाजी मंदिर पूजा और आरती का टाइम
- सुबह 5:00 बजे मंगला आरती
- सुबह 10:30 बजे राजभोग
- शाम 6:00 बजे धापू एंड मोहन दास जी आरती
- शाम 7:30 बजे बालाजी की आरती
- शाम 8:15 बजे बाल भोग
- रात 10:00 बजे श्याम आरती
How to reach Balaji temple बालाजी
मंदिर कैसे पहुंचे
अगर
आप भारत की राज्य राजधानी न्यू दिल्ली आ रहे हो तो दिल्ली गुड़गांव रेवाड़ी
महेंद्रगढ़ लोहारू चिड़ावा झुंझुनू मुकुंदगढ़ लक्ष्मणगढ़ से सालासर बालाजी धाम
पधारे अनुमानित बीच की दूरी लगभग 342 किलोमीटर है
जयपुर
से
अगर
राजस्थान की राजधानी जयपुर से आ रहे हो तो जयपुर चोमू सीकर से होते हुए बालाजी धाम
पहुंच सकते हैं अपरोक्ष दूरी 171 किलोमीटर आप बस से आ सकते हैं
आगरा से
अगर
आप आगरा से आ रहे हैं तो आगरा से भरतपुर दौसा जयपुर चोमू सीकर से होते हुए बस के
माध्यम से सालासर बालाजी पहुंच सकते हैं लगभग दूरी है 415 किलोमीटर इसके अलावा
दूसरे रूट आगरा मथुरा डिंग अलवर शाहपुरा चौमू रींगस सीकर से सालासर बालाजी आ सकती
हैं दूरी 446 किलोमीटर
0 Comments