इच्छा पूर्ण बालाजी सरदारशहर मंदिर ichhapuran balaji mandir sardarshahar
दोस्तों आज हम जानते है इन्छापूर्ण बालाजी मंदिर के बारे मै इस लेख मै ,इन्छापूर्ण बालाजी के मंदिर की जानकारी आपको दूंगा . सबसे पहले जानते है की इस मंदिर का नाम इन्छापूर्ण बालाजी क्यों पड़ा .दोस्तों इन्छा पूर्ण का अर्थ है की हमारी हर प्रकार की इन्छा की पूर्ति होना और बालाजी का नाम इसके आगे जोड़ देने से होता है की हमारी हर इन्छा की पूर्ति करने वाला बालाजी तो इस प्रकार इन्छापूर्ण बालाजी इस मंदिर का नाम है जो राजस्थान मै सिथत है
बालाजी का मंदिर दिखाइए पूरा,पूरी जानकारी
श्री इन्छापूर्ण बालाजी मंदिर ,भारत के राजस्थान में चुरू जिले के लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर सरदारशहर के निकट स्थित है राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 300 दुरी पर स्थित है इन्छापूर्ण मदिर ,सरदार शहर के सामने बहुत ही सुन्दर खीलोनो की दुकाने लगती है यह मंदिर बहुत है सुन्दर और विसाल है ईस मंदिर मै बहुत दूर दूर दे यात्री अपनी आस्था लेकर आते है इस मंदिर को नानुमल बनिया ने बनवाया था इस मंदिर मै हनुमान जी की बहुत ही खूब सुरत मूर्ति है,इस मूर्ति की विशेसता यह है , की सिर्फ इस मंदिर मै भगवान हनुमान जी बैठी हुई मुद्रा मै है ,ओर अपने भगतो को आसीस दे रहे है इस पुरे मंदिर का निर्माण द्रविड़ सैली मै किया गया है और इस मंदिर की दीवारों पर बहुत ही खूब सुरती से डिज़ाइन किया गया है,यह मंदिर कला और पराचीन सभ्यता से भरा है इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर जो भारतीय संस्कृति ,सभ्यता ,परम्पराओ को दर्शाती है इस मंदिर मै अन्य प्रमुख आकर्सन भगवान राम और गणेश जी की मूर्ति है ,
इन्छापूर्ण बालाजी मंदिर ,एक प्रसिध बालाजी मंदिर है ,जो की पुरे भारत से भगतो की बड़ी संख्या आती है देश और विदेश दे यात्री इस मंदिर का दर्सन करने के लिया आते है इस मंदिर को राजस्थान का सबसे बड़े मंदिरो मै इसकी गणना होती है|
0 Comments